जय श्री राम रामलीला कमेटी में हुआ विजय दशमी संम्पन्न

गोपीगंज । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के आदर्श कोतवाली गोपीगंज के अंतर्गत सरई पठखानी में जय श्री राम रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामलीला के दसवे दिन रावण बध, भरत मिलाप,व विशाल मेले का आयोजन हुआ ।मेले के व्यवस्थापक रविशंकर पाठक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इसी तरह आयोजन होता है।जिसमे ग्रामवासियो का पूर्ण सहयोग रहता है।वही औराई विधायक दीनानाथ भास्कर जी भी पहुचे उनका स्वागत रामलीला के सभी सदस्यों ने अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर किया।बहुत अत्यधिक मात्रा में लोग मौजूद रहे।तो वही औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने कहा कि ऐसे आयेजन से मेल जोल बढ़ती है।और उन्होंने मेले में आये हुए सभी ग्रामवासियो को धनतेरस,व दीपावली की बधाई भी दिए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट