सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में संविधान दिवस मनाया गया

रिपोर्टर : छविनाथ शर्मा

 

वाराणसी ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय संसदीय क्षेत्र वाराणसी  के सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र के पुरन्दरपुर,गोराई में स्थित सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया। इसमें विद्यालय के प्रबंधक _श्री राजेश कुमार शर्मा ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया । शिक्षण कार्य समाप्ति कार शिक्षक और स्कूल के छात्र /छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया । सभी शिक्षक गण ,बाबा साहब के प्रतिमा पर पुष्पा अर्चन किया। यही नहीं विद्यालय के शिशु भारती के पदाधिकारी ,चेयरमैन _मनीष विश्वकर्मा ,स्पोर्ट्स मिनिस्टर _दिव्य मंगलम ,संचालक _विशाल केसरी ,सांस्कृतिक मंत्री _खुशबू पटेल ,वंदना प्रमुख _आकृति पाठक ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पा अर्पित किया । शिक्षिका _सोनी विश्वकर्मा, मनीषा विश्वकर्मा ,शिव शंकर यादव ,रागिनी शर्मा, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका_ श्रीमती चंदा शर्मा ने विद्यालय में आज ही के दिन 2 छात्र /छात्राओं का जन्मदिन  होने पर उन बच्चों द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया ,और बाबा साहब को अर्पित किया । विद्यालय के समस्त शिक्षक बंधु और अभिभावक गढ़ बच्चे को आशीर्वाद प्रदान किए और लंबी उम्र का कामना किए। विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र _शुभम कुमार ने केक काटकर अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया ,वही कक्षा 6 की छात्रा _स्वाति मौर्या ने आशीर्वाद प्राप्त किया । 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट