कछुए की 36 किलो खाल बरामद
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Nov 02, 2018
- 586 views
बनारस: शुक्रवार को डीआरआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए कछुए की 36 किलो खाल बरामद की। इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। पकड़ी गई कछुए की खाल की कीमत लाखों रुपये में है। बता दें कि कछुआ संरक्षण केंद्र होने के बावजूद किसी भी प्रकार की चौकसी की व्यवस्था नहीं है।
जानकारी के अनुसार टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पश्चिमी यूपी से एक युवक कछुओं की खाल को कोलकाता लेकर जा रहा है। वहां से इस खाल को बांग्लादेश के रास्ते मलेशिया और थाईलैंड को भेजा जाना है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद टीम ने रामनगर बाईपास के पास यह कार्रवाई की।
टीम ने गैस के खाली सिलेंडर से भरे एक ट्रक को रोका। इसके बाद जांच में ट्रक के अंदर से दो बैग बरामद हुए, जिसमें 36 किलो कछुए (547 पीस) की खाल बरामद की। इसके साथ ही टीम ने मनीष कुमार निवासी फिरोजाबाद के नाम के एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया
रिपोर्टर