समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाये जा रहे पिछड़ा अति पिछड़ा दलित जोड़ों अभियान

जनपद भदोही में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाये जा रहे पिछड़ा अति पिछड़ा दलित जोड़ों अभियान के तहत आज दिनांक 1नवम्बर दिन बुधवार को समाजवादी  पार्टी के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश मौर्यै के आवास पर कोर कमेटी कि एक बैठक हुई जसमे सभी सदस्यों ने जनपद मे चलाए जा रहे पिछड़ा अति पिछड़ा दलित जोड़ों अभियान के आयोजक व संयोजक हृदय  नारायण प्रजापति को जनपद मे लगातार पिछड़ा अति पिछड़ा दलित जोड़ों अभियान सुचारु रुप से चलाने पर सभी ने बधाई दिया व जनपद मे कार्यक्रम को सुचारु रुप से चलाते रहने पर सहमति बनी सभी सदस्यों ने कार्यक्रम पर अपने अपने विचार रखें। कार्यक्रम कि अध्यक्षता जय प्रकाश मौर्यै संचालन घनश्याम पासी ने किया कार्यक्रम मे मुख्य रूप शामिल हुए सलाउददी अंसारी,इजहार अंसारी,महेश यादव,जटाशंकर प्रजापति,रमाशंकर प्रजापति,गुलाब पाल,कैलाश  प्रजापति,मुश्ताक,केशव प्रजापति,बबलु ,प्रभु प्रधान, अंसारी,विनय गौड़,रमाशंकर प्रजापति,भुरेलाल चौहान,मनोज कनौजिया,जलालुद्दीन,अंसारी

उत्तर प्रदेश  पिछड़ा प्रकोष्ठ के सदस्य राजेश कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट