
थाना प्रशासन व डॉग स्क्वायड ने संयुक्त रूप से की छापामारी शराब व उपकरण जप्त तस्कर फरार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 18, 2022
- 267 views
संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना प्रशासन व डॉग स्क्वायड पुलिस के द्वारा शराब के विरुद्ध संयुक्त रूप से किया गया छापेमारी 268 लीटर महुआ वाली शराब के साथ ही शराब बनाने वाली उपकरण हुआ जप्त तस्कर फरार। आपको बताते चलें कि करमचट थाना प्रशासन द्वारा शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है जिस क्रम में थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर, बरांव, अमांव, करमचट डैम, सवार, शिवपुर,व थिलोई में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान करमचत थाना प्रशासन व डॉग स्क्वाड को सफलता हाथ लगी। जिसमें लगभग 268 लीटर महुआ वाला शराब बरामद हुआ तो हजारों लीटर अर्ध निर्मित महुआ जावा को नष्ट किया गया।बिहार में शराब से मौत के बाद कैमूर जिला के करमचट थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के नेतृत्व में शराब के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में जबरदस्त सफलता मिली। करमचट थाना की पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ इब्राहिमपुर जंगल के साथ अन्य जगहों से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बरामद किया साथ ही महुआ जावा को नष्ट किया। शराब बनाने के उपकरण में बड़ा गैस सिलेंडर जिस पर नाम मिटा हुआ को भी बरामद किया गया। साथ ही अलमुनियम का एक तसला सहित अल्मुनियम का कैन कटा दो फीट प्लास्टिक का पाईप चूल्हा को बरामद किया गया। मौके से आरोपी पुलिस टीम को देखते ही फरार हो गए। आसपास के लोगों की निशानदेही पर गोरेलाल पासवान पिता स्व भगवान पासवान, निर्मल पासवान पिता राजनाथ पासवान, हीरा पासवान पिता स्व हनुमान पासवान व दो अन्य अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना अध्यक्ष द्वारा लगातार छापेमारी जारी है उन्होंने कहा कि नशा नशेड़ी उपद्रवी तत्वों पर किसी तरह का कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।
रिपोर्टर