
मनुष्य के जीवन में बालजीवन से ही स्वच्छता की आदत आवश्यक है --- मीनाक्षी उज्जैनकर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 03, 2018
- 587 views
भिवंडी ।आरोग्य के दृष्टि से मनुष्य के जीवन में स्वच्छता यह एक अच्छी आदत है जिसे अपनाना मनुष्य को बालजीवन से ही आवश्यक है। छोटी - छोटी बातों से अपने छोटे बच्चों को स्वच्छता का महत्त्व समझाने की जरूरत है।स्वच्छता व आरोग्य का बहुत ही अच्छा नजदीक का संबंध है इस प्रकार का उदगार ठाणे वूमन वेल्फेअर फाउंडेशन की अध्यक्षा मीनाक्षी उज्जैनकर ने व्यक्त किया। भिवंडी महानगरपालिका द्वारा बालवाडी शिक्षिका व मदतीने के मार्गदर्शन के लिए भादवड स्थित संपदा नाईक सभागृह में बालवाडी शिक्षिका के लिए बालकों के स्वच्छता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया था।उक्त अवसर पर उज्जैनकर प्रमुख मार्गदर्शकी के रूप में बोल रही थी।उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखांब, नियंत्रण अधिकारी सुभाष झलके,आरोग्य अधिकारी हेमंत गुलवी,महिला व बालकल्याण समिती की अपर्णा हटकर आदि मान्यवर उपस्थित थे। उज्जैनकर ने कहा कि छोटे बच्चों में स्वच्छता व आरोग्य विषयक जनजागृती करने उनके स्वच्छता विषयक मनोभूमिका तैयार करने , छोटे बच्चों के लिए स्वच्छता विषयक कार्यक्रम का आयोजन जिसमें स्कूूल वर्ग व्यवस्थापन,परिसर की स्वच्छता,शारीरिक व घर की स्वच्छता इन बातों को बच्चों को शिक्षाओं को समझाना आवश्यक है।अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखांब ने कहा कि स्वच्छ भिवंडी सुंदर भिवंडी उपक्रम में बालवाडी शिक्षिकाओं का योगदान बहुत ही महत्व है। बालवाडी शिक्षिका इन बालकों से नजदीकियां साधेें तो उन्हें स्वच्छता का महत्त्व अच्छी तरह से समझा सकती हैं। आप भिवंडी के लिए क्या कर सकते हैं ? तथा आप अपना परिसर कितना स्वच्छ रख सकते हैं इसकी जानकारी बच्चों को देना आवश्यक है।उक्त कार्यशाला में मीनाक्षी उज्जैनकर ने विविध प्रात्यक्षिक उपक्रम दिखाते हुए बालवाडी शिक्षकों को मार्गदर्शन किया। कुल ४० बालवाडी शिक्षिका,मदतनीस इस कार्यशाला में सहभागी हुई। अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखांब ने वूमन वेल्फेअर फाउंडेशन संस्था को सन्मानपत्र व पुष्पगुच्छ देेकर संंस्था का सम्मान किया। उक्त कार्यक्रम का प्रास्ताविक व संचालन महेंद्र बोबडे ने किया तदा नियंत्रण अधिकारी सुभाष झलके ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर