पालिका के प्रभाग समिति तीन अंर्तगत प्रधानमंत्री स्वनिधि इच्छुक लाभार्थियों के 2431 निवेदन अर्ज जमा

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री कोष से लाभार्थियों को लाभ पहुँचाने के लिए प्रभाग स्तर पर नागरिकों के छोटे व्यवसाय करने हेतु ऋण फार्म भरवाऐ जा रहे है। वही पर पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त (मुख्यालय) दीपक पुजारी आदि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रत्येक प्रभागों में सहायक आयुक्तों के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत, पदमानगर, गायत्रीनगर, कामतघर, अंजूर फाटा, शास्त्री नगर, फुलेनगर आदि क्षेत्रों में शिविर आयोजित किये गये। जिसमें प्रधानमंत्री स्वनिधि कोष से लाभ लेने वाले 2431 इच्छुक लाभार्थियों ने अपना अर्ज भरा है। बतादें कि इस प्रगति योजना अंर्तगत पंजीयन करवाने वाले नागरिकों को छोटे - मोटे व्यवसाय करने के लिए प्रधानमंत्री कोष से 10 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।‌ इसके लिए नागरिकों को मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना आवश्यक है। इस अवसर पर प्रभाग समिति तीन के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे के मार्गदर्शन में कार्यालयीन अधीक्षक श्रीमति कल्पना तलपडे,,कर निरीक्षक किशोर पवार, सुजित भोईर आदि पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे। वही पर सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने लघु उद्योग में लगे नागरिकों से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट