पालिका मुख्यालय के सामने शुरू मेरी पाठशाला आंदोलन में विद्यार्थी द्वारा लगाया गया पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शिक्षा सुधार समिति द्वारा भिवंडी पालिका मुख्यालय के सामने मेरी पाठशाला आन्दोलन में एक 14 वर्षीय विद्यार्थी द्वारा अपने भाषण में पाकिस्तान जिंदाबाज के नारे लगाने की घटना आज दोपहर में घटित हुई है। इस घटना के बाद आंदोलन के समय उपस्थित पुलिस ने आन्दोलन कारियों पर कार्रवाई कर हुए 17 लोगों को हिरासत में ले लिया है। जिसमें तीन महिलाएं व 14 पुरूषों का समावेश है।  गौरतलब हो कि शहर के गुलजार नगर स्थित विस्डम अकादमी इंगलिश मीडिया स्कूल व्यवस्थापक ने अभिभावकों द्वारा स्कूल प्रति अच्छा व्यवहार ना होने के कारण 6 विद्यार्थियों को स्कूल से सर्टिफिकेट देकर निकाल दिया था। इसी स्कूल में तीन विद्यार्थी शिक्षण हक्क अधिनियम द्वारे प्रवेश लेकर शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। स्कूल से निकाले गये विद्यार्थियों के अभिभावकों में स्कूल व पालिका प्रशासन के खिलाफ तीव्र आक्रोश व्याप्त था‌। विद्यार्थियों को न्याय मिलने के लिए कांम्रेड विजय कांबले के नेतृत्व में शिक्षा सुधार समिति बैनर तले आन्दोलन किया जा रहा था। 29 दिसम्बर को भिवंडी महानगर पालिका मुख्यालय के सामने सड़क पर बैठकर मेरी पाठशाला आन्दोलन शुरू किया गया था। किन्तु शनिवार व रविवार की सरकारी छुट्टी होने के नाते दो दिन तक आन्दोलन बंद रहा। सोमवार सुबह लगभग 10 बजे शिक्षा सुधार समिति व स्कूल से निकाले गये बच्चों ने मेरी पाठशाला आन्दोलन पुनः शुरू किया था। इस दरमियान एक 14 वर्षीय विद्यार्थी ने अपनी भावना व्यक्त करने के लिए भाषण दे रहा था। भाषण के अंत में उक्त नाबालिग विद्यार्थी ने पाकिस्तान जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाऐ। जिसे तुरन्त आयोजकों ने संज्ञान में लेकर उक्त विद्यार्थी से माफी भी मंगवाई। किन्तु इसी दरमियान सहायक पुलिस आयुक्त सुनील वडके वहां पहुँच कर आन्दोलन कारियों द्वारा नियम का उलंघन करने तथा आन्दोलन बिना परवाना किये जाने के कारण सभी को हिरासत में ले लिया‌। वही पर शहर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकडे ने बताया कि नाबालिग विद्यार्थी की तलाश शुरू है उसका जबाब लेकर बाल न्यायालय में हाजिर किया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट