किसान यूनियन के तत्वाधान में अंग्रेजी नव वर्ष के अवसर पर हुआ मिलन समारोह का आयोजन

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत छॉंव पंचायत विकास समिति, व कैमूर किसान यूनियन के तत्वावधान में, अंग्रेजी नव वर्ष के अवसर पर मिलन समारोह के साथ ही गोष्ठी एवं दाल बाटी चोखा खीर का भोज हुआ सम्पन्न। आपको बताते चलें कि अंग्रेजी नववर्ष लोगों के द्वारा अलग-अलग तरीके से मनाया गया। उक्त क्रम में जिला के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत छॉंव पंचायत के भेरियां गांव स्थित महावीर मंदिर प्रांगण में छांव पंचायत समिति व जिला किसान यूनियन के तत्वाधान में मिलन समारोह एवं भोज का आयोजन किया गया। जिस क्रम में किसानों के समस्याओं पर भी चर्चा किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक सिंह के द्वारा कहा गया कि किसानों के मुद्दों पर प्रखर होकर मैं सदा खड़ा हूं। उन्होंने किसानों को अपने मुद्दे की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरने के लिए आग्रह किया। तथा छॉंव पंचायत के विकास के लिए योजनाओं को बनाकर देने की बात कही। पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि किसान धान लेकर क्रय केंद्र पर आये मैं अवश्य खरीदी करूंगा। सरपंच कन्हैया यादव ने कहा कि छॉंव पंचायत में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने का सदा प्रयास करता रहूंगा। कैमूर किसान यूनियन के सदस्य विकास सिंह ने कहा धान खरीदी को सरकार जल्द से जल्द पारदर्शी बनायें, तथा उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं नहीं तो हम लोग मजबूरी में आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे। छॉंव पंचायत विकास समिति के सदस्यों ने पंचायत के विकास की बात कही। बैठक में किसानों के धान खरीदी, उर्वरक उपलब्धता कैसे करें, किसानों का सहयोग, पंचायत की गली और नाली नल का निर्माण, शिक्षा के गिरते स्तर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की कमी एवं स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधा, पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगवाने, पंचायत को डिजिटल करने, आवास योजना पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने, पैक्स में वास्तविक सदस्यों के नाम जोड़ने तथा पारदर्शी तरीके से कार्य करने, पंचायत न्यायपालिका के नियमित कार्य करने, ग्राम सभा प्रत्येक महीने वार्ड सभा प्रत्येक 15 दिन पर करने, जनता के विचारों का संबोधन इत्यादि विषयों पर चर्चा परिचर्चा किया गया। उक्त बैठक में बिंदु पाण्डेय, अनिल सिंह, बिरला सिंह, सुमित सिंह, सुरेंद्र सिंह, पिंटू चौबे, धीरज सिंह, लव कुश सिंह, रमेश सिंह, धनंजय सिंह, दिव्यांश सिंह, अमित सिंह के साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट