जिला पार्षद के नेतृत्व में हुआ आपके प्रतिनिधि आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत सकरी पंचायत के गोलउडीह गांव में, कुदरा भाग 2 जिला पार्षद श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में,जन समस्याओं के निराकरण हेतु, आपके प्रतिनिधि आपके द्वार कार्यक्रम का  किया गया आयोजन। आपको बताते चलें कि जिला के कुदरा प्रखंड भाग-2 के जिला पार्षद श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में जन समस्याओं को देखते हुए, जन समस्याओं के निवारण के उद्देश्य से पंचायत के सभी जन प्रतिनिधियों के साथ, प्रखंड के सकरी पंचायत स्थित गोलउडीह गांव में आप के प्रतिनिधि आपके गांव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सकरी पंचायत के मुखिया धनजीत चौधरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर लोजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता, राजद जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, लोजपा जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, विराजमान रहें। उपस्थित सज्जनों के साथ ही मिडीया कर्मियों को भी फूल मालाओं से सुसज्जित कर अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। अनिल सिंह के साथ ही पंचायत वासियों द्वारा, अपने प्रतिनिधियों के समक्ष, अंचल व प्रखंड कार्यालय में लूट खसोट अंचल व प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मियों द्वारा किसी भी कार्य के लिए रिश्वत मांगने संबंधित विषयों को पुरजोर उठाया गया। उनके द्वारा कहा गया कि अंचल कार्यालय में, जानबूझकर कर्मचारियों द्वारा भूमि संबंधित मामले का विवरण गलत लिख दिया जाता है। अंचल पदाधिकारी से कहने के बावजूद भी उस पर सुधार नहीं होता है। और कर्मियों द्वारा बार-बार कहा जाता है कि ऊपर तक कुछ देना होता है। जब से वर्तमान अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार आए हैं, तब से इस तरह का रवैया कर्मियों द्वारा अत्यधिक अपनाया जा रहा है। उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा स्कूल में शिक्षक ना होने की कमियों को भी दर्शाया गया, ग्रामीणों द्वारा सड़क व नाली के समस्याओं को भी अपने प्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया। प्रतिनिधियों द्वारा जन समस्याओं को यथाशीघ्र समाधान हेतु आश्वासन दिया गया, साथ ही यह कहा गया कि इस वर्ष के अंतराल में हम सभी का प्रयास रहेगा, कि इन समस्याओं का निदान हो। श्वेता गुप्ता के द्वारा विगत वर्ष में 11328208 रुपए की धनराशि की योजनाओं का विवरण भी पेश किया गया। उपस्थित मां बहनों द्वारा नवयुवक वर्ग को नशे की गिरफ्त में देख चिंता व्यक्त किया गया। पंचायत के मुखिया धनजीत चौधरी द्वारा उपस्थित सज्जनों को नशा नख करने की शपथ दिलाया गया। उक्त अवसर पर सकरी पंचायत के उप मुखिया अशोक कुशवाहा, सरपंच विक्रम चौधरी,सभी वार्डो के वार्ड सदस्यों के साथ ही सैकड़ों सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट