
ट्रेन की चपेट में आने से 22वर्षीय युवक की मौत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jan 10, 2023
- 284 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमुर ।। जिला के कुदरा रेलवे स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पश्चिम होटल रैन बसेरा के पास, ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत। मिली जानकारी के अनुसार कुदरा रेलवे स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर की दूरी होटल रैन बसेरा के समीप, सुबह 9:00 बजे के लगभग फेट कॉरिडोर रेल लाइन को पार करने के क्रम में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गया। जिसकी सूचना आसपास के लोगों द्वारा, रेलवे प्रशासन को दिया गया। मौके पर पहुंच रेलवे प्रशासन द्वारा शव की पहचान होने के उपरांत शव परिजनों के हवाले सौप दिया गया। मृतक की पहचान रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत, तेलारी ग्राम वासी वीडियो मल्लाह के 22 वर्षीय पुत्र रवी कुमार के रूप में हुआ है। मृतक पेशे से सब्जी का कारोबार करता था। लोगों द्वारा आशंका जताया जा रहा है, कि सब्जी की खरीददारी करने के लिए कुदरा आया हुआ था, शौच वगैरह के लिए जाने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे की मौत हो गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्टर