पहला दिन पुआल के ढेर में लगाया आग तो दूसरे दिन झोपड़ी में रखी बाइक को जलाकर किया खाक

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का माथाचक गांव में उपद्रवि तत्वों द्वारा, सोमवार की रात्रि पुआल के ढेरों में आग लगा दिया गया, तो मंगलवार की रात्रि झोपड़ी के अंदर रखी बाइक को कुछ दूर ले जाकर आग लगा दिया गया, जिससे कि ग्रामीणों में भय व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बड़का माथाचक गांव में अज्ञात उपद्रवी तत्वों द्वारा, सोमवार की रात्रि ग्रामवासी धनराज बिंद व बसंत बिंद के द्वारा रखे गए, करीब 5 एकड़ भूमि के पुआल में आग लगा दिया गया। तो दूसरे दिन मंगलवार की रात्रि पूनम कुमारी के घर पर झोपड़ी में रखा हुआ, मोटरसाइकिल उपद्रवी तत्वों द्वारा, घर से चोरी कर गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी माथाचक भरीगावां रोड के बगल में आग लगा दिया गया। जिससे कि पीड़ितों के साथ ही अन्य ग्रामीणों में भी भय व्याप्त है। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना थाना प्रशासन को दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रशासन द्वारा स्थल पर पहुंचकर जांच किया गया। पीड़ित द्वारा अज्ञात उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट