
रामगढ़ में मां कामाख्या ग्रामोत्थान ट्रस्ट द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम आयोजित
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 12, 2023
- 252 views
कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित उपाध्यासागर गांव में गुरुवार को मां कामाख्या ग्रामोत्थान ट्रस्ट द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ अमरनाथ उपाध्याय ने किया। वहीं संस्था के वार्षिक कार्यक्रम में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । सर्वप्रथम भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सुबह से प्रतिभागियों का चहल पहल जारी रही उक्त परीक्षा में लगभग 100 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए उसके बाद आसपास के गांव से पधारे लगभग 400 गरीब दिव्यांग जरूरतमंद व्यक्तियों में कंबल का वितरण किया गया। उक्त परीक्षा में सभी प्रतिभागियों को जूता, पेन, पेंसिल, रबर, कटर कॉपी इत्यादि सामग्रियों का वितरण किया गया।
समाज सेवा तथा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सतत कार्य करने वाले उक्त माँ कामाख्या ग्रामोथन ट्रस्ट द्वारा आज सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर भी भव्य और विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत लगभग 50- 100 वाहन चालकों को नेत्र परीक्षण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रोड सेफ्टी प्रश्नोत्तरी मे प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को प्रमाण पत्र मेडल देकर संस्था द्वारा प्रोत्साहित किया गया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी कैमूर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। संस्था अध्यक्ष डॉ अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष युवा दिवस पर आयोजित किया जाता है जबकि सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यशाला प्रत्येक तीसरे माह में किसी न किसी विद्यालय में सम्पन्न होता है साथ ही हेलमेट भी प्रदान कर लोगों को जागरूक किया जाता है। संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम के संयोजक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में कंट्रासिंस प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता तथा एएमएन लाइफ साइंसेज मुंबई का सहयोग सराहनीय एवं महत्वपुर्ण रहा।
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी को संबोधित कर उचित दिशा निर्देश दिया और नियम कानून बताएं।
वही मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी चंदन चौहान , रविंदर उपाध्याय, अमरनाथ उपाध्याय, सचिव शंभू नाथ उपाध्याय, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, रमेश सिंह, संतोष शर्मा, कलामुद्दीन, प्रमोद उपाध्याय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर