चेंबर में फंसे ट्रक को निकाल रही क्रेन भी सीवर चेंबर में फंसा

भिवंडी।। भिवंडी से कच्चा कपड़ा के गठान भर सूरत के लिए निकला ट्रक रास्ता भटकने के कारण बाजार पेठ के नजदीक शिवाजी चौक पर जा पहुँचा। किन्तु जब ड्राइवर को एहसास हुआ कि वह रास्ता भटक गया है तो ड्राइवर ने अपनी ट्रक को रिवर्स कर वापस जाने का विचार बनाया। किन्तु पीछे अंदाज ना मिलने के कारण उसका पहिया सीवर में जा फंसा। जिसके कारण मुख्य बाज़ार में लंबा ट्रैफिक जाम हो गया था। घटना स्थल पर पहुँची निजामपुर पुलिस ने क्रेन की मदद से सीवर से फंसे ट्रक को बाहर निकाले की कोशिश की किन्तु दुर्भाग्यवश क्रेन भी सड़क पर बने सीवर चेंबर में फंस गया।  जिसके कारण मुख्य बाज़ार पेठ जाने वाला रास्ता घंटों जाम रहा। पुलिस ने दूसरी ट्रक बुलाकर सीवर में फंसे ट्रक का माल दूसरे ट्रक में लोड करवाया तब जाकर सीवर में फंसे ट्रक को बाहर निकाला गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट