महिला पुलिसकर्मियों पर चढ़ा शैतानियत का भूत

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला मुख्यालय स्थित जयप्रकाश चौक भभुआ थाना अंतर्गत कार्यरत ड्यूटी में तैनात, महिला पुलिसकर्मियों पर चढ़ा शैतानियत का भूत, बुजुर्ग हाथ जोड़ता रहा पर पुलिसकर्मी लाठी बरसाती रही। आपको बताते चलें कि जिला के सोनहन थाना क्षेत्र धोढ़ी ग्रामवासी लगभग 68 वर्षीय बुजुर्ग अध्यापक नवल किशोर पाण्डेय जो कि पेशे से शिक्षक हैं। बच्चों को शिक्षा प्रदान कर आने के क्रम में, जिला मुख्यालय के जयप्रकाश नारायण चौक के रास्ते साइकिल से गुजर रहे थे। कि चौक के समीप उनका साइकल गिर पड़ा। जिसे देख ड्यूटी में तैनात महिला पुलिस कर्मियों पर शैतानियां का भूत सवार हो गया। वर्दी की रूवाब वाह् हमारे रहते सड़क पर साइकिल गिरा दिया। उनके द्वारा उन्हें उठाने की जगह, ताबड़तोड़ लाठियां बरसाया जाने लगा। बुजुर्ग पूछता रहा, हाथ जोड़ता रहा, हमारी गलती क्या है। पर महिला कर्मी बुजुर्ग की एक न सुनी, मनभर लाठियां बरसाईं।इस संदर्भ में पीड़ित द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारियों के समक्ष न्याय हेतु गुहार लगाया गया। इस संदर्भ में दूरभाष के माध्यम से जानकारी लेने पर, पुलिस उपाधीक्षक भभुआं सुनील कुमार सिंह द्वारा, बताया गया कि मामला हमारे संज्ञान में है, आरक्षी अधीक्षक द्वारा जांच के लिए दिया गया है। 24 घंटे के अंदर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाएगा। अब देखना यह है कि पदाधिकारियों द्वारा इनके विरुद्ध, इनकी इस शैतानीयत हरकत के लिए क्या दंड दिया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट