परीक्षा पे चर्चा पर्व 6 वां उपक्रम के तहत पालिका द्वारा चित्रकला स्पर्धा का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 28, 2023
- 223 views
भिवंडी।। सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी प्रबंधन के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पे चर्चा पर्व 6 वां उपक्रम के तहत भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल के सूचना प्रमाणे कामतघर के माता वन्हालादेवी सांस्कृतिक मंगल कार्यालय और कोंबडपाडा परिसर में स्थित स्वं.राजय्या गाजेगी सांस्कृतिक केन्द्र में पालिका क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला स्पर्धा का आयोजन पालिका के शिक्षा विभाग उपायुक्त प्रणाली घोंगे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को जी-20 वर्ल्ड गुरु बनने की दिशा में भारत की प्रगति, आजादी का अमृत महोत्सव, सर्जिकल स्ट्राइक, कोरोना वैक्सीनेशन में नंबर वन, प्रधानमंत्री जनसेवा की विभिन्न योजनाए, स्वच्छ भारत अभियान, आत्मनिर्भर भारत, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, मोदी जी ने दुनिया का ध्यान खींचा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्त करवाने के लिए मोदी के संवेदनशील फैसले की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की सहायक आयुक्त प्रीति गाड़े, शिक्षकगण एवं स्कूलों के सभी सीआरसी उपस्थित थे। चित्रकला प्रतियोगिता में महानगर पालिका और निजी स्कूलों के 1850 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी सुनिल झलके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
रिपोर्टर