
स्वामी दयानंद आवासीय विद्यालय के 23 वे वार्षिकोत्सव समारोह का जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन के हाथों उद्घाटन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 29, 2023
- 257 views
भोजपुर ब्यूरो चीफ नितीश भारद्वाज की रिपोर्ट
शाहपुर ।। शिक्षा नहीं तो कुछ नहीं, शिक्षा से ही सभ्यता संस्कार मिलता है।उक्त बातें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी जनाब अहसन साहब स्वामी दयानंद आवासीय विद्यालय रानीसागर के 23 वां वार्षिकोत्सव समारोह के उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों के बीच कहा।
जिला शिक्षा पादाधिकारी अहसन ने कहा कि इस तरह के विधालय परिवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की उतेजना व प्रोत्साहन का बढावा मिलेगा, देहाती बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगा। शिक्षा को जन जन तक पहूंचना भी सबसे बडा धर्म है।
विद्यालय परिवार द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को अंगवस्त्र, फूले मोमेटो सहित फूलमलाओं के बीच भव्य स्वागत किया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन ,अशोक कुमार स्वामी दयानंद हाईस्कूल विद्यालय के निर्देशक महेश कुमार, प्रधानाध्यापक राजकुमार शिक्षाविद राकेश गुडु ओझा, पराडाईज के निर्देशक बलरामपुर सिंह, प्रधानाध्यापक जीबी दूबे,ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, साथ ही विधालय परिवार के द्वारा एक एक बढ़कर नृत्य संगीत, ऐतिहासिक धरोहर नाटक का मंचन किया गया जिसे देख दर्शक झूमने पर मजबूर हो गये।
समारोह में विद्यालय परिवार के अलावे जिले तथा विभिन्न विद्यालय के गणमान्य लोग प्रमुख रूप से भाग लिया।
रिपोर्टर