100 प्रतिशत ब्याज माफी योजना की मुद्दत अब 17 फरवरी तक -- उपायुक्त कर दीपक झिजाड़

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका प्रशासन ने टैक्स बकायादारों को अभय योजना के अंर्तगत 01 दिसम्बर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक संपूर्ण ब्याज माफी दी थी। इसके बाद 01 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक बकाया टैक्स भरने पर ब्याज की रकम में 50 प्रतिशत ब्याज माफी योजना का ऐलान किया था। आज 31 जनवरी को संपूर्ण ब्याज माफी की मुद्दत समाप्त होने वाली थी। जिसके कारण बकायादारों द्वारा संपत्ति टैक्स भरने के लिए सुबह से प्रभाग समितियों के कैश काउंटरों पर लंबी कतारे लगाकर टैक्स का भुगतान किया जा रहा था। देर शाम पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल व अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे के निर्देशानुसार उपायुक्त कर दीपक झिजाड़ ने संपूर्ण ब्याज माफी योजना की मुद्दत में वृद्धि करते हुए 17 फरवरी 2023 तक बढ़ा दी है अब नागरिक संपूर्ण ब्याज माफी का लाभ 17 फरवरी 2023 तक ले सकते हैं।वही पर उपायुक्त (कर) दीपक झिजाड़ ने नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा है कि छूट के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और आगे की कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए तुरंत अपनी संपत्ति कर का बकाया भुगतान कर पालिका प्रशासन का सहयोग करें। इसके साथ ही करदाताओ के सुविधा हेतु ऑनलाइन  भुगतान के लिए वेबसाइट https://propertytax.bhiwandicorporation.in का उपयोग करने का आग्रह किया है। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी सुनिल झलके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट