
विस्फोट से दहल गया खाड़ीपार परिसर दो की मौंत, तीन किलोमीटर तक पहुँची धमाके की आवाज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 01, 2023
- 354 views
भिवंडी।। शहर के नजदीक कटाई - कांबा गांव के घरत कंपाउंड में एक भंगार की गोदाम में रखे केमिकल में विस्फोट होने के कारण जहां पूरा परिसर दहल गया है वही पर इस विस्फोट के कारण दो लोगों की मौत हो गयी है। विस्फोट इतना भयानक था कि इसकी आवाज तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी। यही नहीं दूर दराज इमारतों के शीशे भी टूट गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटाई - कांबा के तलवली नाका नजदीक, घरत कंपाउंड में एक भंगार व्यवसायी का गोदाम है। इस गोदाम में आज सुबह साढ़े 8 बजे के दरमियान जब दो मजदूर रमजान मोहम्मद जमील कुरेशी (45) व मोहम्मद इस्राइल शेख ( 38) भंगार छाटने का काम कर रहे थे। इस दरमियान एक मजदूर बीड़ी जलाकर पीने लगा। इसी बीच ड्रम में रखा केमिकल में विस्फोट हो गया। जिसके कारण दोनों मजदूरों के शव के कई टुकड़े हवा में उड़ कर दूर जाकर गिरे और दोनों की मृत्यु हो गई। इस विस्फोट की आवाज तीन किलोमीटर तक सुनाई पड़ी। घटना की सूचना मिलने पर भिवंडी पालिका के आपातकालीन प्रमुख फैसल तातली व दमकल विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुँचे। वही पर स्थानीय निजामपुर पुलिस भी सतर्कता को देखते हुए भीड़ को वहां से हटाया। केमिकल विस्फोट से आग नहीं लगने के बावजूद दूर तक धूल फैली रही। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। वही पर ड्रम में कौन सा केमिकल था। इसकी जांच के लिए मुंबई की टीम घटना स्थल पहुँच कर जांच शुरू की है।
रिपोर्टर