बिना परमीशन चल रहे निजी हॉस्पिटल पर पालिका की कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी में गत दिनों एक गर्भवती महिला का उपचार एक निजी अस्पताल में होने से उसकी मृत्यु हो गयी थी। मृतक महिला के परिजनों ने निजी अस्पताल के खिलाफ भिवंडी पालिका के वैद्यकिय स्वास्थ्य विभाग में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसकी जांच के बाद पता चला कि रजिस्टेशन व परमीशन बिना ही अस्पताल चलाया जा रहा है। पालिका के वैद्यकिय अधिकारी ने अस्पताल चला रहे दो डॉक्टरों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार निंबबली गांव के रहने वाली मिनाक्षी नितेंद्र भालेकर (32) गर्भवती महिला टेमघर स्थित स्वामी विवेकानन्द अपार्टमेंट के तल मंजिला पर स्थित स्वस्तिक क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती हुई थी। किन्तु इस अस्पताल में कोई तज्ञ डॉक्टर ना होने के कारण उसका इलाज़ अब्दुल रकीब मोहम्मद जमील अहमद शेख नामक एक फर्जी डॉक्टर ने किया। जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गयी। जिसकी शिकायत उसके परिजनों ने पालिका प्रशासन के आयुक्त व वैद्यकिय विभाग प्रमुख से किया था।पालिका के वैद्यकिय स्वास्थ्य अधिकारी राजकुमार रामनारायण शर्मा ने जांच के दरमियान पाया कि स्वस्तिक क्रिटीकेयर हॉस्पिटल के प्रबंधक डाॅ.केतन गोपाल खडके ने हॉस्पिटल चलाने के लिए किसी प्रकार से परमीशन नहीं ली है। इसके आलावा अपने अस्पताल में बिना डिग्री धारक डॉक्टर रखकर मरीज़ों का इलाज करवा रहा था। मरीज़ों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे अस्पताल प्रबंधक व फर्जी डॉक्टर के विरूद्ध शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गुनाह रजि.क्र.76/2023 भादंवि की धारा 304( अ) सहित महाराष्ट्र रूग्णपरिचर्या घर रजिस्टर कायदा 1949 के कलम 06, वैद्यकिय व्यवसाय अधिनियम 1961 के कलम 33,33(अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वही पर आज दोपहर के समय प्रभाग समिति क्रमांक दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली ने पालिका के वैद्यकिय स्वास्थ्य व शांतिनगर पुलिस टीम के साथ अस्पताल को सील कर दिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.एम.माली कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट