राजस्व विभाग ने खाड़ी में जला दी रेती माफियों की नाव व सेक्शन पंप 50 लाख की नाव व ससेक्न पंप जलकर नष्ट्र 

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के खाड़ी क्षेत्रों में से बड़े पैमाने पर रेती का उत्खनन किया जाता है। जिसकी अनेक शिकायतें जिला अधिकारी व अपर जिलाधिकारी ठाणे को प्राप्त हो रही थी। जिसके कारण भिवंडी उपविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में भिवंडी व ठाणे तहसीलदार कार्यालय के निवासी तहसीलदार,मंडल अधिकारी,तलाठी मंडल अधिकारियों की संयुक्त टीम ने भिवंडी व मुंब्रा खाड़ी परिसर में नाव के जरिया गश्त किया और मुंब्रा के पास खाड़ी से रेती खनन कर रहे दो नाव,दो सेक्शन पंप को जब्त कर लिया। अधिकारियों ने दोनों नाव व सेक्शन पंप को खाड़ी में जलाकर नष्ट्र कर दिया है।रेती माफियों पर हुई कार्रवाई व 50 लाख रूपये कीमत के नाव व सेक्शन पंप खाड़ी में जला कर नष्ट्र करने से हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट