शेलार गांव के ओंकार फैब्रिक्स कंपनी में भीषण आग

भिवंडी ।। भिवंडी शहर से सटे शेलार गांव में संचालित ओंकार फैब्रिक्स कपड़ा डांइग कंपनी में भीषण आग लगने की घटना आज दोपहर के दरमियान घटित हुई है। आग के कारण कंपनी में रखा केमिकल व रसायन के डिब्बे सहित ब्वॉयलर मशीन फटने की आवाज दूर दूर तक सुनाई पड़ रही थी। कंपनी में काम करने वाले मजदूर आग लगने के बाद ही तुरंत कंपनी के बाहर निकल गये थे। जिसके कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। किन्तु इस आग के कारण कंपनी मालिक को करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही भिवंडी पालिका के अग्निशमन दल की दमकल गाड़ियां घटना स्थल पर पहुँचकर तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया है। आग कैसे लगी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर पंचनामा शुरू किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट