चोरों ने रिक्शे में बैठी महिला से मोबाइल फोन छीना

भिवंडी।। भिवंडी ठाणे बायपास रोड पर रिक्शे में सफर करने वाले यात्रियों से मोबाइल फोन, पर्स और सोने के आभूषणों की चोरी का मामला लगातार बढ़ रहा है। इसी क्रम में रिक्शा में बैठकर कल्याण जा रही एक महिला के हाथ से मोबाइल छीन लेने की घटना कल सोमवार को घटित हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसी अशोक खंडेलवार और उनकी दोस्त तेजश्री भोसले मुंबई के बांद्रा से बाज़ार कर साढ़े ग्गारह बजे ऑटो रिक्शा में बैठकर अपने घर कल्याण जा रही थी। माणकोनी उड़ान पुल के नजदीक मोटरसाइकिल पर बैठकर आऐ दो लोगों ने महिला के हाथ से 70 हजार रूपये कीमत के आई फोन छीनकर फरार हो गये। जिसकी शिकायत मानसी अशोक खंडेलवार ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट