इमारत मालिक के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, मलबे में दबकर दुकानदार की हुई थी मौत

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के सटे खाड़ीपार परिसर में गत माह एक इमारत के पहिले मंजिल की दीवार दुकान पर गिरने के कारण दुकान में सो रहे एक दुकानदार की मौत होने की घटना घटित हुई थी। जिसकी जांच कर निजामपुर पुलिस पुलिस ने इमारत मालिक के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जनवरी रात्रि साढ़े तीन बजे के दरमियान खाड़ीपार, शान होटल के सामने मूलचंद्र कंपाउंड स्थित शिवशक्ति बिल्डिंग के पहले मंजिल के अगले हिस्से की दीवार बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बनी आठ दुकानों पर गिर पड़ा था और इसके मलबे से दुकान में सो रहे मजीद अंसारी (35) दुकानदार की मौत हो गई थी। निजामपुरा पुलिस ने शुरू के जांच के दरमियान आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान यह निष्कर्ष निकाला कि इमारत के मालिक श्रीमति संतोष हरिप्रसाद राठी ने पहली मंजिल की मरम्मत और संरचनात्मक लेखा परीक्षा के बिना इमारत के रखरखाव में उपेक्षा की है। जिसके कारण दुकानदार माजिद अंसारी की मौत के लिए भवन स्वामियों को जिम्मेदार ठहराते हुए निजामपुरा थाना ने सहायक पुलिस निरीक्षक रामा जैतू धोडगा की शिकायत पर इमारत के मालिक श्रीमति संतोष हरिप्रसाद राठी के विरूद्ध भादंवि की धारा 304( अ) 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक आशिष पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट