काशी में 12 नवंबर को मॉडल टर्मिनल का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा की लहरों में मालवाहक जहाज चलेंगे। रामनगर में बने मल्टी मॉडल टर्मिनल को प्रधानमंत्री 12 नवंबर को देश को समर्पित करेंगे। इसी हफ्ते में दो दिन के दौरे पर बनारस आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि नवंबर में रामनगर के मल्टी मॉडल टर्मिनल को प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही कहा था कि टर्मिनल के चालू होने से काशी से हल्दिया तक हर माह एक लाख टन की माल की ढुलाई आसानी से होगी। इससे माल भाड़े में कमी आएगी और सामान सस्ते होंगे। यहां से व्यापारी और किसान कोलकाता के रास्ते अपने सामान राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेज सकेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट