
तीन लाख रूपये की बिजली चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 15, 2023
- 327 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में टोरेंट पॉवर कंपनी के सहा. व्यवस्थापक रितेश धनराज बुटले ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि कल्याण रोड़ पर स्थित शास्त्रीनगर, स्टार होटल के ऊपर मोहम्मद सईद शेख ने घर क्रमांक 668/1 में 24 सितम्बर 2021 से 23 सितम्बर 2022 तक के दरमियान अपने आर्थिक फायदे के लिए टोरेंट पॉवर कंपनी के मिनी सेक्शन फ्यूज में से अवैध कनेक्शन कर 13,543 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,93,274.47 रूपये की बिजली चोरी किया है। शांतिनगर पुलिस ने मोहम्मद सईद शेख के विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है।
रिपोर्टर