11 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का धूमधाम से निकला कलश यात्रा

अंकित कुमार कि रिपोर्ट


कैमूर ।। जिलेे के रामगढ़ प्रखंड के अहिवास पंचायत  के  महुआरी गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आज जलभरी शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में पुरुष, महिला एवं बच्चियां सिर पर कलश लेकर इस शोभायात्रा में शामिल हुई। यह जलभरी शोभायात्रा हाथी, घोड़ा बैंड बाजा के साथ निकली गई। जो यह कलश यात्रा नथुआ  ब्रह्मबाबा से होते हुए बघाड़ी, बहपूरा,किशनपूरा,सिसौड़ा ,ओडियाडिह, होकर अकोढी नदी पर पहुंचा। बता दें कि यह 11 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ तपस्वी महापुरुष जगत प्रसिद्ध श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य संत सुदर्शनाचार्य  स्वामी जी महाराज के सानिध्य  में हो रहा है । जो आज 21 फरवरी से प्रारंभ होकर 27 फरवरी को यह यज्ञ संपन्न होगा। इस यज्ञ में बाहर से आए संत विद्वानों द्वारा सुबह में कथा आयोजन किया जाएगा तो दोपहर में भजन का कार्यक्रम होगा तो वही  शाम में वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट