
गुटखा माफियाओं की दबंगई, पुलिसकर्मी की कर दी पिटाई कल्याण अपराध शाखा पुलिस ने भिवंडी से पकड़ा 35 लाख रूपये का गुटखा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 24, 2023
- 524 views
भिवंडी।।भिवंडी तालुका व शहर के गोदामों में गुटखा माफियों द्वारा भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा इकट्ठा कर भिवंडी, ठाणे, मुंबई और नवी मुंबई में बिक्री किया जाता है। हालांकि भिवंडी पुलिस व एफडीए विभाग द्वारा कार्रवाई होने के बावजूद पुनः इनके धंधे शुरू हो जाते है। एक ऐसे ही गोदाम पर कार्रवाई करने गई कल्याण क्राइम ब्रांच की एक टीम पर गुटखा माफिया के सदस्यों ने हमला कर डंडों से पीट-पीट कर घायल कर देने की घटना घटित हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण अपराध शाखा पुलिस को भिवंडी तालुका के कल्हेर गांव स्थित जयराम स्मृति अपार्टमेंट के भूतल पर एक कमरे में भारी मात्रा में गुटखा रखे होने की सूचना मिली थी। जिसके उपरांत कल्याण अपराध शाखा की पुलिस टीम गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे कार्रवाई करने के लिए उक्त जगह पर गई थी। वहां विभिन्न कंपनियों के गुटखा, पान मसाला और अमिश्रित तम्बाकू से भरा एक टाटा टेंपो एमएच 03 सीवी 1693 मिला। कल्याण अपराध शाखा की पुलिस जैसे ही कार्रवाई करना शुरू किया था,वहां उपस्थित गुटखा माफिया देवाराम सखाराम चौधरी (26), भरत भानाराम चौधरी (23),जगदीश जीवाराम चौधरी निवासी काल्हेर ने पुलिस कार्रवाई में अड़चन पैदा करने हुए गुटखा जब्त करने में बाधा उत्पन्न किया और पुलिस हवलदार अनूप अरुणोदय कामत के साथ मारपीट करते हुए उनका टी शर्ट फाड़ दिया। यही नहीं उनके पेट पर लकड़ी के डंडे से मारा। इस घटना के बाद कल्याण अपराध शाखा पुलिस में कार्यरत पुलिस हवलदार अनूप अरुणोदय कामत ने नारपोली पुलिस थाना में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही 35 लाख 10 हजार 288 रूपये कीमत के गुटखा भी जब्त किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक के.आर.पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर