
नशे में इस्तेमाल होने वाली 75 हजार रुपए कीमत की कफ सीरप बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 24, 2023
- 327 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में युवाओं द्वारा प्रतिबंधित दवाईयां, ड्रग्स, चरस,गांजा आदि नशीले व अम्लीय पदार्थों का भारी मात्रा में सेवन किया जाता है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आदेश के बाद निजामपुरा पुलिस ने तलवली नाका, कटाई से दो लोगों को गिरफ्तार किया और तलाशी के दरमिया उनके पास से 75,000 रुपये मूल्य के कफ सीरप बरामद की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजामपुर थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश पवार को गुप्त जानकारी मिली थी कि नशे में इस्तेमाल होने वाली कप सिरप की बड़ी खेप आ रही है। इसकी जानकारी मिलने के बाद तलवली नाका के पास नाकाबंदी कर अब्दुल सत्तार मोहम्मद इकबाल अंसारी (32) निवासी तुलसीनगर खाड़ीपार, संदीप विंध्यादीन कनौजिया (25) निवासी मनोर पालघर को हिरासत में लेकर उनके पास से 75,600 हजार रूपये कीमत के Codiren नामक कप सिरप की 450 बरामद किया है। दोनों बिना किसी लाइसेंस के कोडीरेम कफ सिरप या कोडीन युक्त कफ सिरप की बोतलों का अवैध रूप से भंडारण और बिक्री कर रहे थे। निजामपुरा पुलिस ने दोनो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक डी.डी. मारणे कर रहे है।
रिपोर्टर