
हाटा होली मिलन समारोह में पूर्व मंत्री ददन पहलवान समेत कई दिग्गज हुए शामिल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 26, 2023
- 247 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट
चैनपुर (कैमूर)।। प्रखण्ड के हाटा हाई स्कूल के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार और उत्तरप्रदेश के विभिन्न पार्टी के नेताओं ने भाग लिया। जिसमें कि मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि बिहार का विकास एक मुखौटा बन चुका है। यहां पर नेता जनता के साथ राजनीति करते हैं। इसके लिए कोई भी पार्टी हो जदयू, भाजपा या राजद सभी ने विकास के साथ खेलवाड किया। उन्होंने कैमूर के विधायक जमा खान और सुधाकर सिंह पर भी जमकर बरसा। और कहा कि इन दोनों को जिला मे विकास से कोई मतलब नहीं है। और नहीं जिला का विकास हो सकता है। उन्होंने बिहार के विकास के लिए एक मंच पर आने का लोगों से अपील किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विगाऊ यादव और संचालन हिरा यादव ने किया
। इस कार्यक्रम में लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगातार होली मिलन समारोह का आगाज किया। एक जुटता का संदेश दिया। इस अवसर पर शानदार विरहा का आयोजन किया गया। जिसमें बिरहा सम्राट विजय लाल यादव और शेरे बिहार कहे जाने वाले ओमप्रकाश सिंह यादव ने भाग लिया। और कई घंटों तक चला बिर रस बिरहा में लोग खूब आनंद उठाया। इस अवसर पर उपस्थित कैमूर के पूर्व चेयरमैन वकील यादव , अनील यादव , डाक्टर जगेश्वर यादव,गुड्डू यादव, चंदन यादव केशरी, विजय यादव, जगत नारायण यादव, जगताननद सिंह यादव, निखिल कुमार उर्फ बब्लू यादव मिंटू बाबा सहित अन्य हजारो लोगों ने भाग लिया।
रिपोर्टर