
सनातन धर्म पर सवाल उठाना राजनीतिक दोष व अज्ञानता का प्रतीक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 01, 2023
- 196 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड के नेवरास पंचायत अंतर्गत कहुआ गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर समिति के प्रबंधक देवरहा बाबा के प्रशिष्य श्री राम दास जी महाराज के तत्वाधान व काशी सुमेरु पीठ के पीठाधीश्वर नरेंद्रानंद सरस्वती के सानिध्य में, हो रहे ग्यारह कुण्डीय नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का कल 2 मार्च दिन बृहस्पतिवार को होगा समापन। यज्ञ के आयोजक श्री राम दास जी महाराज से यज्ञ के संदर्भ में जानकारी लिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि इस यज्ञ का तात्पर्य विश्व शांति विश्व कल्याण,व सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया के यथार्थ प्रारंभ है। संवाददाता द्वारा जब महाराज जी से पूछा गया कि कुछ लोगों द्वारा यज्ञ व सनातन धर्म के धर्म ग्रंथों पर यह आरोप लगाया जा रहा है, कि इससे द्वेषता फैल रहा है। तो महाराज जी द्वारा बड़े ही शालीनता पूर्वक कहा गया कि सनातन धर्म व धर्म ग्रंथों पर सवाल उठाना राजनीतिक दोष व अज्ञानता का प्रतीक है। शब्दों का जो अर्थ समझेगा वह सनातन धर्म व धर्म ग्रंथों पर पर सवाल ही नहीं करेगा। सनातन ही धर्म है बाकी सब पंथ है। यज्ञ शब्द का अर्थ त्याग समर्पण शुभ कर्म होता है। और इस भावना को जो समझ लेगा उसे किसी भी वस्तु की कामना नहीं रहेगा।
रिपोर्टर