
दो लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 07, 2023
- 290 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति करने व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता दल कर्मचारियों द्वारा आऐ दिन बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में टोरेंट पॉवर कंपनी एक्जीक्यूटिव कर्मचारी शंकर गणपति सावरतकर की टीम ने गैबी नगर स्थित घरांता रेसिडेंसी, बिंग डी, मकान नंबर 2078, फ्लैट क्रमांक 404 पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक गैबी नगर स्थित घरांता रेसिडेंसी,बिंग डी, मकान नंबर 2078, फ्लैट क्रमांक 404 में रहने वाले बिजली उपभोक्ता रेश्मा मुख्तार शेख व मुख्तार शेख अपने आर्थिक फायदे के लिए 9 नवंबर 2021 से 8 नवंबर 2022 तक टोरेंट पॉवर कंपनी के फ्यूज सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 8188 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,52,382.08 रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराजमाली कर रहे है।
रिपोर्टर