कांग्रेस कमेटी तलेन ने ओलावृष्टी से हुए नुकसान व बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर सौंपा ज्ञापन


तलेन ।। नगर कांग्रेस कमेटी  तलेन द्वारा शुक्रवार को तलेन व आसपास क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हुई फसलों में नुकसान को लेकर एक ज्ञापन जिलाधीश राजगढ़ महोदय के नाम ठप्पा कार्यालय में  नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई की नगर तलेन व आसपास क्षेत्र में हुई बेमौसम बरसात आंधी तूफान व ओलावृष्टि , से गेहूं चना मसूर धनिया आदि फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिसका अति शीघ्र सर्वे कराकर किसानों को शीघ्र मुआवजा एवं फसल बीमा दिया जाएं। किसानों की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। साथ  ही एक ज्ञापन कनिष्ठ यंत्री डीसी तलेन के नाम सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि तलेन एवं ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को भारी-भरकम राशि के बिजली बिल दिए जा रहे हैं अघोषित बिजली काटी जा रही है एवं उपभोक्ताओं पर झूठे प्रकरण  बनाए जा रहे हैं। उक्त समस्याओं का शीघ्र  निराकरण किया जा नहीं तो कांग्रेस कमेटी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस मौके पर पूर्व विधायक नरसिंहगढ़ श्री गिरीश भंडारी,  तलेन ब्लॉक प्रभारी ज्ञान सिंह मीणा ,पीसीसी सदस्य राधारमण तिवारी ,जिला पंचायत सदस्य रामबाबू मंडल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद पालीवाल ,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद शफीक पठान , चोमा मंडलम अध्यक्ष देवनारायण रोहिल्ला.सीका मंडलम अध्यक्ष आमीन खां बैग ,जिला सचिव युवक कांग्रेस जुगनू मंसूरी, रतन सिंह यादव ,पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि  रमेश शर्मा, सेवादल ब्लॉक उपाध्यक्ष रामप्रसाद कदम ,देवीलाल मालवीय, मनमोहन यादव, भागीरथ बांधेवाल ,जब्बार अंसारी ,घनश्याम मोगिया, राकेश यादव ,जयराम अहिरवार, रणवीर सिंह उमठ, रामस्वरूप जाटव ,सोहेल मिर्जा, रईस आगा ,कमल यादव, मुकेश शर्मा सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट