दहेज लोभियो के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।।भिवंडी में नवविवाहिता के साथ दहेज लोभियों ने मारपीट करने, मायके से पैसा व दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। नवविवाहित ने इसकी शिकायत कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाईक वाडी कोनगांव में रहने वाली पीडिता सौ. आरती प्रशांत ठाकरे (30) ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पति प्रशांत नारायण ठाकरे, सासू सुनिता नारायण ठाकरे, ससुर नारायण खुशाल ठाकरे, देवर विशाल नारायण ठाकरे और पूनम विशाल ठाकरे ने आपसी सांठगांठ कर 40 लाख रूपये का फ्लैट खरीदने के लिए मायके से दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे और उनकी मांग पूरा नहीं करने पर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की जाती थी। पीड़िता को उक्त सभी ने मानसिक व शरीरिक रूप से भी प्रताड़ित किया। इस प्रकार की शिकायत उन्होंने कोनगांव पुलिस स्टेशन थाना में दर्ज करवाई है। कोनगांव पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 498(अ),323,504,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसके आगे की जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक घाटगे कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट