बिजली चोरी के मामले में बिल्डर सहित 9 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा बिजली चोरी के मामले में एक बिल्डर सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। बिजली चोरों पर कंपनी के सतर्कता दल द्वारा लगातार हो रही कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी पद पर काम करने वाले शंकर गणपति सावरतकर व उनकी टीम ने सतर्कता गश्त के दरमियान पाया कि अशोक नगर के बगल में स्थित गैबीनगर साई नगर में बिल्डिंग क्रमांक 5 ए, फ्लैट नंबर -8 के बिजली ग्राहक राजेश बिल्डर व बिजली इस्तेमाल कर रहे सलीम अली, शमीम अली और शेर अली शेख ने अपने आर्थिक फायदे के लिए टोरेंट पॉवर कंपनी के फ्यूज सेक्शन से अवैध कनेक्शन कर 17 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2022 तक बिजली मीटर के आलावा 8832 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,72,703.42 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह एक दूसरी घटना में एक्जीक्यूटिव कर्मचारी शिवानी मोहन मेश्राम ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि गुलजार नगर के बगल गल्ली में घर नंबर 1085 / 2, तीसरे मंजिल पर रहने वाले बिजली उपभोक्ता अंसारी निसार अहमद बल्लु हसन और बिजली इस्तेमाल कर रहे मोहम्मद जहीर हाजी निसार अंसारी, जकी निसार अंसारी और जहीद (पापा) निसार अंसारी ने अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर 16 नवंबर 2021 से 15 नवंबर 2022 तक मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 6436 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,13,634.08 युनिट बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने दोनों मामलो में बिजली चोरी का मामला दर्ज कर किया है। इसी तरह कंपनी के सहा. व्यवस्थापक रितेश धनराज बुटले ने गैबीनगर में रहने वाले वायरमैन एजाज के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान व बिजली नेटवर्किंग से छेड़छाड़ करने के कारण शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने एजाज के विरूद्ध बिजली अधिनियम 2003 के कलम 138, भादंवि की धारा 336,427 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान 1984 के कलम 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राज माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट