जंसा थाना में जहर खाने वाली महिला की मौत

सेवापुरी। जंसा थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा की प्रेमिका की उपचार के दौरान लंका स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना को लेकर जंसा थाना में महिला के परिजनों की ओर से तहरीर नही  दी गई है । 

जंसा थाना परिसर में दरोगा पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए कहासुनी के बाद बलिया जिले की रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने जहर खा लिया था। आननफानन में उसे बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में रेफर करा लिया था। 

इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ सदर ने बताया कि उन्हें महिला की मौत के संबंध में जानकारी नहीं है। वहीं, जंसा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर थाने पर किसी ने तहरीर नहीं दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट