कैमूर-हत्या या आत्महत्या: पीपल के पेड़ में फांसी के फंदे से लटका मिला एक व्यक्ति का शव,लोगों में मचा हड़कंप

जिला संवाददाता  कुमार चंद्र भषण तिवारी  

कैमूर-(भभुआ) ।। कैमूर में महीना दिन के अंदर कई हत्या के मामले सामने आये हैं कभी फंदे से लटका तो कभी सड़क किनारे चार्ट में फेका हुआ शव को बरामद किया जा रहा है, लेकिन पुलिस की कुम्भकर्णी नीद के वजह से अपराधी घटनो को अंजाम देकर आजाद घूम रहे हैं, वहीं ताजा मामला है कि मोहनिया थाना क्षेत्र के मुजान गांव से 3 किलोमीटर अंदर सिवाना में पीपल के पेड़ में फांसी के फंदे से लटका एक व्यक्ति का शव मिला है ।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के मुजान गांव निवासी सिरौली अंसारी के 37 वर्षीय पुत्र राजू अंसारी बताया गया है,वहीं शव को देखने के बाद लोगो मे हड़कंप मच गया है,वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है,

वहीं मृतक के भाई मुबारक अंसारी ने बताया कि मैं सासाराम में रहता हूं आज सुबह में सूचना मिला की भाई का पीपल के पेड़ में गमछे से फांसी लगाकर इंतकाल हो गया है,जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया,लेकिन व्यक्ति का फांसी के फंदे पर मौत कैसे हुआ है क्या मामला था अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है अब हत्या है या आत्महत्या इसकी फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट