मांगों को लेकर सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ,सहायिकाओं ने सौंपा ज्ञापन

पचोर ।। महिला बाल विकास अधिकारी ,सुपरवाईजर , कार्यकर्ता, सहायिका ,दिनांक 15 मार्च से अनिश्चित हड़ताल पर है जिसके चलते सभी जिलो व परियोजनाओ मे आगनवाडी़  सहयिका सयुंक्त मोर्चा  सेक्टर परसुखेडी़ के द्वारा  गुरुवार को बोडा़ नाका पचोर से रेली निकालकर तहसील कार्यालय  पहुँच कर  तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया   जिसमे पचोर परियोजना की सुपरवाईजर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका शामिल हुई | उक्त जानकारी  सुनीता राजपुत के द्वारा दी गई  परियोजना अधिकारीयों व पर्यवेक्षक की वेतन विसंगति दूर करना , ग्रेड पे बढ़ाना ,आहरण संवितरण अधिकार परियोजना अधिकारीयों को दिए जाएं ,संविदा पर्यवेक्षको को नियमित किया जाए, कार्यकर्ता सहायिकाओ को नियमित किया जाए, मानदेय 30हजार दिया जाए आदि मांगों की मांग की है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट