नगर पंचायत में किसान का बेटा बना दसवीं में टॉपर, शिक्षकों ने दी छात्र-छात्रों को बधाई

संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता


रामगढ़, कैमूर ।। बिहार बोर्ड द्वारा शुक्रवार को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर व शिक्षा विभाग के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जहां बिहार टॉपर में शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल का छात्र मोहम्मद रुम्मान असरफ ने 489 अंक लाकर बिहार टॉपर किया है, वहीं सेकेंड टॉपर में भोजपुर के निर्मला शिक्षा भवन हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नम्रता कुमारी ने 486 अंक लाकर सेकेंड स्थान प्राप्त की है। तथा तीसरे स्थान पर औरंगाबाद के प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल गोह की छात्रा ज्ञानी अनुपमा ने 486 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त की है। बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई दसवीं का रिजल्ट घोषित होते ही छात्र छात्राओं ने अपने कोचिंग संस्थान के शिक्षकों की सराहना की है। वहीं दूसरी तरफ कैमूर जिलें के रामगढ़ नगर पंचायत की छात्रा साक्षी कुमारी ने 459 अंक (91.8) प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त की है। वहीं दूसरी तरफ एसके कोचिंग का छात्र विष्णु कांत पांडे ने 457 अंक (91.4%) लाकर दूसरे स्थान प्राप्त कर कोचिंग संस्थान का नाम रौशन किया है। तथा तीसरे स्थान पर ऋषभ सिंह ने 440 अंक (88%), शैलेश कुमार ने 430 अंक (86%), रोहित कुमार भारती 430 अंक, अनिकेत कुमार 421 अंक, बृजेश कुमार गुप्ता 412 अंक, अनीश कुमार यादव 406 अंक, पवन कुमार 405 अंक, तथा खुशी सिंह ने 404 अंक प्राप्त कर कोचिंग सेंटर में टॉप किए है। उक्त जानकारी के अनुसार एसके कोचिंग संस्थान के शिक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को बिहार बोर्ड द्वारा दसवीं का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है, जहां हमारे कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राएं ने 400 प्लस से इस बार ऊपर का रिजल्ट आया है, इसलिए छात्र छात्राओं के मार्गदर्शन को देखते हुए हमारी पहली प्राथमिकता यहीं रहेगी कि जैसे बिहार बोर्ड में अच्छा प्रदर्शन इस बार रहा है तो इसके आगे भी बच्चे अच्छे परिणाम दिखाएं, ताकि शिक्षा के प्रति बिहार में एक नई पहचान हो सकें। बेहतर प्रर्दशन दिखाने वाले छात्र छात्राओं को संजय कुमार गुप्ता, शिक्षक जितेंद्र सर ने मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना किए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट