कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार विधान परिषद स्नातक द्विवार्षिक चुनाव हुआ संपन्न

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


चैनपुर, कैमूर ।। राज्य सरकार के निर्देश पर चैनपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच विधान परिषद स्नातक द्विवार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न की गई। जिसके लिए सिर्फ एक ही मतदान केन्द्र प्रखण्ड कार्यालय परिसर में बनाया गया था। प्रशासन पूरा मुस्तैद रहा जहां कि 1193 मतदाता अपना वोट का प्रयोग करना था। लेकिन सभी लोग नहीं पहुंच सके थे।‌ कुछ बारिश होने से दिलचस्पी नहीं दिखाई। यह वोटिंग सुबह   से शाम 4,45 बजे तक चला । लेकिन शांति पूर्ण वोटिंग हुआ । युवा  अपना वोट देने के लिए बारी बारी से जा रहे थे। बूथ केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया गया था ।‌ लेकिन इस बार वोटिंग में स्नातक पास युवाओं का दिलचस्पी नहीं देखा गया।  वोट लेने के हाजिर हों जाते हैं। युवाओं को कोई लाभ नहीं मिलेगा तो वे लोग फालतू काम धाम छोड़कर क्यों वोटिंग करेंगे । और युवाओं को रोजगार एवं नौकरी भी नहीं मिल रहा है। जिसका नतीजा है कि बहुत कम संख्या में युवाओं ने वोट देने के लिए बूथ केंद्र पर पहुंचे ‌। इसमें बताया गया है कि शिक्षक महिला 5 और शिक्षक 67 सभी शिक्षकों का 72 वोट पड़े। वही स्नातक महिला 76 और  स्नातक पुरुष 457 दोनों को 533 वोट पड़े। 1193 मतदाता थे लेकिन इसमें से 533 लोगों ही वोट देने के लिए मतदान केन्द्र पर पहुंचे हुए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट