गर्भवती महिला के खानपान, बच्चों को टिकाकरण को लेकर विद्यालय में पोषण पखवाड़ा का किया गया आयोजन

संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता


नुआंव, कैमूर ।। शुक्रवार को नुआंव प्रखण्ड क्षेत्र के पंजराव पंचायत के उत्कर्मित मध्य विद्यालय बराढी में गर्भवती महिला सहित बच्चों को समय से टिकाकरण को लेकर पोषण पखवाड़ा प्रगति कार्यक्रम आयोजन में छात्र, शिक्षक सहित अभिभावक को डायरी, कलम देकर सम्मानित किया गया। पोषण पखवाड़ा आयोजन में विद्यालय के शिक्षक तथा अभिभावक को पोषण पखवाड़ा को लेकर कई अहम जानकारियां दी गई। विद्यालय परिवार सहित अभिभावक के सहयोग से एक दिवसीय पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने स्टॉल पर रंगोली बनाकर विभिन्न प्रकार के हरी सब्जी, मोटे अनाज, कई प्रकार के दाल, अंडे, सोयाबीन, दूध फल-फूल बनाकर जागरूक किया। वहीं इस मौके पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ने बताया कि हमें दैनिक जीवन में खाद्य पदार्थ में संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए, इसलिए विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा पोषण वाटिका बनाई गई है ताकि आमजन तक संतुलित आहार को लेकर खान-पान पर ध्यान रखा जा सकें। वहीं दूसरी तरफ आंगनबाड़ी सेविका को गर्भवती महिला को खानपान पर विशेष ध्यान उत्कृष्ट करते हुए बच्चों को समय पर टिकाकरण अवश्य कराएं। कार्यक्रम के दौरान रविकांत राम, खुशी कुमारी, सव्यदीप गुप्ता, शहजादी खातून, शालिनी कुमारी, हीना खातून, मिथुन कुमार, फेजान अंसारी सहित सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश गुप्ता एवं विद्यालय शिक्षा समिती के अध्यक्ष सचिव अभिभावक आदि उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट