
मैट्रिक में दसवीं के छात्र छात्राओ ने प्रखंड स्तर पर बजाया डंका
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 31, 2023
- 305 views
संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता
नुआंव, कैमूर ।। नुआंव प्रखंड के विभिन्न गांव से छात्र छात्राएं बेहतर रिजल्ट लाने के लिए कोचिंग संस्थान का सहारा लेने आते हैं। जैसे ही शुक्रवार की दोपहर बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया गया मैट्रिक का परीणाम आया वैसे ही छात्र छात्राओं की धड़कने और तेज हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रखण्ड स्थित ब्राइट कोचिंग सेंटर नुआंव में छात्र छात्राओं का बेहतर प्रर्दशन रहा, जहां मैट्रिक का परिणाम देखने के लिए छात्र छात्राएं साईबर कैफे, मोबाईल के जरिए अपना परीक्षाफल देखने के लिए काफी उत्सुक थे। वहीं दूसरी तरफ ब्राइट कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्र संदीप कुमार ने छात्राओं को पछाड़ते हुए आगे निकल गए। जिसका परिणाम नुआंव प्रखंड स्तर पर 450 अंक (90%) लाकर कोचिंग संस्थान का नाम रौशन किया है। वहीं दूसरी तरफ एक छोटे परिवार से उभरता हुआ चेहरा अंजली कुमारी ने 447 अंक ( 89.4%) लाकर दूसरे स्थान पर प्रखंड टॉप किया है। वहीं इस दौरान ब्राइट कोचिंग सेंटर के संचालक विनोद सर ने बताया कि बिहार बोर्ड द्वारा शुक्रवार को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसका परिणाम हमारे कोचिंग के प्रथम स्थान पर छात्र संदीप कुमार ने 450 अंक तथा अंजली कुमारी ने 447 अंक प्राप्त कर कोचिंग सेंटर में टॉप किया है। जहां कोचिंग सेंटर के संचालक विनोद सर, सुरेंद्र सर ने छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना किए। वहीं दूसरी तरफ विनोद सर ने शिक्षा के प्रति बच्चों को बताया कि जीवन में सबकुछ मिल सकता है, किंतु पढ़ाई किए हुए छात्र छात्राओं का अगर मनोबल बढ़ाने के लिए एक प्रयास ही काफी है। इसलिए छात्र छात्राओं के मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए शिक्षा बहुत जरुरी है।
रिपोर्टर