कलम क्रांति फाउंडेशन ने मैट्रिक में पास छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता


नुआंव, कैमूर ।। शनिवार को ब्राइट कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं को कलम क्रांति फाउंडेशन की टीम ने कोचिंग संस्थान पहुंचकर दसवीं में प्रखंड टॉपरों को डायरी, पेन देकर सम्मानित किया। जहां निजी संस्थान के छात्र छात्राओं को रेजोनेंस कोचिंग संस्थान के शिक्षक ने बताया कि आज बेहतर रिजल्ट लाने वाले ब्राइट कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं को अच्छे परिणाम को लेकर प्रखंड क्षेत्र में काफी उत्साहवर्धन रहा। वहीं रेजोनेंस कोचिंग संस्थान के शिक्षक बंटी सिंह ने दसवीं में सफल छात्र छात्राओं को बधाईयां देते हुए बताया कि शिक्षा जगत में सफलता कामयाबी के लिए ऊंची उड़ान भरने का शिक्षा स्वरूप आशीर्वाद देते हुए बताया कि छात्र छात्राओं के सफलता के पीछे का महत्वपूर्ण योगदान होता है। क्योंकि गुरु के मार्गदर्शन पर चलने वाले छात्र काफी असफल नहीं होते है। पढ़ाई में मेहनत करने वाले परिक्षार्थी किसी भी परीक्षा में कभी विफल नहीं होते है। वहीं परीक्षा में सफल सभी छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता भरी कामयाबी का श्रेय माता पिता और अपने शिक्षको को दिया। इस दौरान कलम क्रांति फाउंडेशन टीम इंजीनियर अक्षय लाल यादव की धर्मपत्नी क्लर्क रंभा यादव ने मैट्रिक में सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी। उसके बाद प्रथम श्रेणी में सहित दस छात्र छात्राओं के बीच डायरी, कलम देकर सम्मानित किए। मौके पर ब्राइट कोचिंग संस्थान के विनोद सर, मनीष सर, सुरेंद्र सर, अशोक ठाकुर, संतोष कुमार, समाजसेवी जयप्रकाश गुप्ता, धरम मास्टर डॉक्टर राय सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट