दंगे की आग में जल रहा रोहतास जुलूस पर हुए आगजनी को लेकर जिलें में धारा 144 मोबाईल सेवाएं बाधित

संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता 


रोहतास, बिहार ।। सासाराम में फायरिंग पत्थरबाजी में आगलगी के दौरान धारा 144 लागू नहीं करने की बात रोहतास डीएम धमेंद्र कुमार ने कही है। मीडिया से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि धारा 144 लागू नहीं किया गया है एक पुलिस कर्मी द्वारा भीड़ को हटाने के उद्देश्य से मौखिक रूप बोला गया है जिसपर उक्त पुलिस कर्मी से स्पष्टीकरण किया गया। धारा 144 लागू करने सूचना पूरी तरह से अफवाह है। रोहतास डीएम धमेंद्र कुमार ने कहा उक्त मामले में 18 लोगों को दोनों पक्षों से गिरफ्तार किया गया है आगे भी छापामारी जारी है। शाहाबाद प्रक्षेत्र डीआईजी नवीन कुमार झां ने सासाराम में रात से ही कैंप किए हैं उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस जवानों की तैनाती बड़े पैमाने पर चप्पे-चप्पे पर किया गया है। प्रशासन पुलिस दोनों पक्षों से संपर्क साधकर स्थिति सामान्य कि कोशिश जारी है। रोहतास डीएम धमेंद्र कुमार ने कहा कि गोली लगने की सूचना अफवाह है, दो लोग चोटिल रोड़ेबाजी में हुए हैं जिनका इलाज जारी है। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने आमजनों से अपील किए हैं कि अफवाह नहीं फैलाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट