गिरवी रखे फ्लैट को मुंबई निवासी वरिष्ठ नागरिक को बेचकर की धोखाधड़ी

कल्याण : मुंबई निवासी एक वरिष्ठ नागरिक को गिरवी रखा हुआ फ्लैट बेंचकर दो लोगों ने लाखों रुपए ले लिए शिकायतकर्ता को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ महात्मा फुले पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।

काला चौकी निवासी डी वी प्रभाकर रेड्डी नें वर्ष 2017 में भानुसागर कल्याण पश्चिम की सपना को हा सोसाइटी के तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर 20 को 17 लाख रुपए देकर नीलेश मारुती बांदेकर व आरती नीलेश बांदेकर से रजिस्ट्री कराया लेकिन बाद में उन्हें यह मालूम पड़ा कि यह फ्लैट शिवज्योति सहकारी पतपेढ़ी के पास पहले से ही रुपयों के बदले गिरवी रखा गया था। शिकायतकर्ता द्वारा आरोपियों से रुपए वापस मांगने पर वह टालमटोल करने लगे जिसके कारण रेड्डी ने महात्मा फुले पुलिस में दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पांडुरंग साबले द्वारा की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट