गांवों से फाइलेरिया बीमारी के उन्मूलन के लिए जागरुकता जरूरी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 11, 2023
- 128 views
पटना ।। अगर देश व राज्य से फाइलेरिया बीमारी को भगाना है। तो हम सभी लोगों को जागरूक होना होगा। क्योंकि फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित व्यक्ति की पूरी जिंदगी तबाह हो जाती है। इसलिए हमारा उद्देश्य यही है कि आज जो भी व्यक्ति इस बीमारी से ग्रसित हैं। वे अब अपने पास पड़ोस या गांवों में जागरुकता अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करें। ताकि आने वाली नई पीढ़ी इस बीमारी की चपेट न आए। उक्त बातें मंगलवार को दीक्षा पब्लिक स्कूल में आयोजित जागरुकता अभियान में लक्ष्मी पेशेंट नेटवर्क समूह से जुड़े सदस्य पटेल पंडित ने कही। सबसे पहले उन्होंने स्कूली बच्चों को फाइलेरिया बीमारी कैसे होता है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। पटेल पंडित ने कहा कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर गंदगी में पनपते हैं। इसलिए इससे बचाव के लिए हम सभी को अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए। इसके अलावा हमें रात में सोने वक्त मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। साथ ही लोगों को भी साफ-सफाई के लिए जागरूक करना होगा। इस मौके पर स्कूल के निदेशक सुखदेव प्रसाद ने भी बच्चों को फाइलेरिया बीमारी से बचाव की जानकारी दी। वहीं प्राचार्य दीपक कुमार ने भी बच्चों को फाइलेरिया से बचाव के लिए अपने पास पड़ोस की सफाई रखने की जानकारी दी। साथ बच्चों को अपने पड़ोसियों को भी जागरूक करने की बात कही। जागरुकता अभियान के दौरान 110 बच्चे उपस्थित रहे। इस मौके पर शिक्षिका सुनीता सिन्हा, राखी प्रिया और कोमल कुमारी समेत सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।
रिपोर्टर