संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ अज्ञात व्यक्ति का शव हुआ बरामद

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर ।। जिला के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत पुसौली नदी के समीप वृक्ष में फांसी के फंदे से लटका हुआ अज्ञात व्यक्ति का शव हुआ बरामद प्रशासन जुटी जांच में हत्या या आत्महत्या। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहनियाँ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुसौली नदी के समीप वृक्ष में फांसी के फंदे से लटका हुआ अज्ञात शव देख ग्रामीणों द्वारा मोहनियां थाना प्रशासन को सूचित किया गया सूचना के मिलते ही थाना अध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंचे शव का पंचनामा कर शव को कब्जे में लेते हुए अंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं के लिए भेज दिया गया। आसपास के लोगों द्वारा आशंका व्यक्त किया जा रहा है, कि किसी के द्वारा व्यक्ति को मारने के बाद फंदे में लटकाया गया हो सकता है। संदर्भ में थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि प्रशासन द्वारा दोनों पहलुओं पर जांच प्रक्रिया प्रारंभ है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह सुनिश्चित हो पाएगा कि मृतक ने आत्महत्या किया है या किसी के द्वारा हत्या किया गया है। बरहाल प्रशासन द्वारा शव का शिनाख्त करवाया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट