परिवहन विभाग द्वारा जांच अभियान चलाकर सवारी गाड़ियों से वसूला गया लगभग 2.50 लाख जुर्माना

कैमूर ।। जिले के रामगढ़ मोहनिया नुआंव सहित कई जगहों पर परिवहन विभाग द्वारा सवारी गाड़ियों पर सघन जांच अभियान चलाया गया  जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्ट परिवहन विभाग के निर्देश पर सवारी गाड़ियों पर सघन जांच अभियान चलाया गया जिसमें फिटनेस परमिट बीमा प्रदूषण एवं ड्राइविंग लाइसेंस  इत्यादि को लेकर जुर्माना वसूला लगाया गया वहीं मोटरयान निरीक्षक दिव्य प्रकाश ने बताया  कि फिटनेस परमिट बीमा प्रदूषण, ड्राइवरी लाइसेंस को लेकर सघन अभियान चलाया गया रामगढ़ में 7 वाहनों पर 70 हजार ,नुआंव में तीन वाहनों पर 30,000, मोहनिया  एनएच 2 पर 6 वाहनों से करीब 150,000, का जुर्माना लगाया गया और इस तरह का अभियान निरंतर चलते रहेगा। वही ईएसआई प्रवीन और नितिन गरियना द्वारा भी भभुआ में वाहन जांच अभियान चलाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट