समर कैंप को लेकर जिलाधिकारी ने किया समीक्षात्मक बैठक दिए गए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता


भभुआ, कैमूर ।। शनिवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी की छुट्टी में आयोजित होने वाले समर कैंप को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसका अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश के आलोक में समर कैंप को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण बातें बताई गई। सभी प्रखंडों में बनाए गए नोडल पदाधिकारियों को समर कैंप के सफल आयोजन हेतु निर्देशित किया। बता दें कि ग्रीष्मावकास को लेकर समर कैंप का आयोजन वर्ग 06 एवं 07 के छात्रों के लिए किया जाएगा। जिसमें छात्रों को शिक्षा सेवकों के माध्यम से बुनियादी दक्षता को मजबूत करने के लिए विशेष कक्षाओं के संचालन के लिए प्रथम संस्थाओं के सहयोग से प्राईमरी स्कूल एवं हाई स्कूल के छात्रों को प्रेरित किया जा रहा है। जिसमें समर कैंप के लिए कमजोर वर्ग के छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है। मौके पर डॉयट प्राचार्य संजय कुमार, बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी हरिदास शर्मा, पंकज कुमार, बीएसडीएम रजी अहमद, खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी सुशील करोलिया, एलटी कोलोनेस अजीत कुमार, महेश प्रसाद, शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज के प्राचार्य नीलम सिंह, नुआंव प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेश्वर मंडल, राज्य संसाधन सेवी बाबूलाल, एमएसडी जीविका पुष्पेंद्र सिंह, जीईसी इंजियरिंग कॉलेज की प्राचार्य ज्योति कुमार व अन्य लोग बैठक में उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट