भिवंडी वासियों के लिए विशेष परिवहन सुविधा कल्याण-भिवंडी बस सेवा का लाभ लेना चाहिए -- आयुक्त 

भिवंडी।। भिवंडी शहर के नागरिकों एवं छात्रों के पास विदेशों में नौकरी या शिक्षा प्राप्त करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता था। लेकिन अब सब कुछ बदल रहा है। और हम विकास की ओर बढ़ रहे है। इसी क्रम में बस परिवहन सेवा में बदलाव और आधुनिक व आरामदायक वातानुकूलित बस सेवा शहर के नागरिकों के लिए अन्य महानगर पालिकाओं की तरफ से परिचालन शुरू किया गया है। सबसे पहले शुरू हुई भिवंडी के शिवाजी चौक से ठाणे - कल्याण जाने के लिए बस सेवाएं से नागरिकों को लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में कल्याण डोबिवली महानगर पालिका ने कल्याण स्टेशन से भिवंडी के धामणकर नाका तक बसों का परिचालन शुरू किया है। जिसके कारण धामणकर नाका, कामतघर, पदमानगर, अंजूर फाटा के आलावा ग्रामीण परिसर के रहनाल, पूर्णा, खारबांव आदि परिसर के प्रवासियों, नागरिकों को इस बस सेवा का लाभ मिलेगा। कल्याण डोबिवली महानगर पालिका के परिवहन विभाग ने भिवंडी पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त म्हसाल को इस बारे में पत्र देकर अवगत करवाया है। तदुपरांत आयुक्त म्हसाल ने नागरिकों को बस सेवा का लाभ लेने के लिए अपील की है। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी सुनिल धाऊ झलके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट